मानसिक अक्षमता और मानसिक बीमारी में अंतर
मानसिक अक्षमता
• यह एक मानसिक अवस्था है।
• इसकी बुद्धि लब्धि 70 से कम होती है।
• यह व्यक्ति के विकासात्मक समय के दौरान ही होती है
• इसमें विशेष प्रशिक्षण एवं विशेष शिक्षण के द्वारा सुधार किया जा सकता है।
• मानसिक अक्षमता जन्म से लेकर 18 वर्ष की उम्र तक कभी भी हो सकती है
• मानसिक अक्षमता से ग्रसित बच्चों को घर में या विशेष स्कूल में दाखिला करा कर विशेष शिक्षा दी जाती है।
• मस्तिष्क में चोट लगने से या अधिक रक्त निकलने से बौद्धिक अक्षमता हो सकती है।
• इसका मुख्य कारण गर्भधारण से लेकर शिशु के जन्म तक एवं जन्म के बाद किसी भी प्रकार की चोट या बीमारी आदि हो सकते हैं।
• मानसिक अक्षमता को बुद्धि लब्धि के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है।
• मानसिक अक्षमता बाले बच्चों का उपचार अस्पताल में संभव नहीं है
• कुल जनसंख्या का 2 % मानसिक अक्षम व्यक्तियों का है।
• मानसिक अक्षम बच्चों की बुद्धि लब्धि निकालने के लिए मनोवैज्ञानिक उपकरणों का प्रयोग किया जाता है।
• इसके मुख्य कारण जेनेटिक मेटाबॉलिक और कुछ संक्रामक रोग हो सकता है।
• मानसिक अक्षमता वाले बच्चों को प्रारंभिक अवस्था से ही प्रशिक्षण देना शुरू कर देना चाहिए।
• मानसिक अक्षमता वाले बच्चों में बहु दिव्यांगता के लक्षण पाए जाते हैं।
• मानसिक अक्षमता व्यक्ति का व्यक्तित्व समान होता।
• इसमें व्यक्ति को दिव्यांगता का प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।
मानसिक बीमारी
• यह एक मानसिक बीमारी है
• इसमें बुद्धि लब्धि से कोई मतलब नहीं होता।
• यह किसी भी उम्र में हो सकती है।
• इसे दवा या मनोचिकित्सा के द्वारा ठीक किया जा सकता है।
• मानसिक बीमारी अधिकांश किशोरावस्था से लेकर वृद्धावस्था तक होने की संभावना होती है।
• मस्तिष्क में असामान्य रूप से रसायनिक द्रव्य के कारण मानसिक बीमारी होती है
• इसका मुख्य कारण अधिक सामाजिक तनाव मानसिक असंतुलन नींद की कमी हो सकती हैं ।
• इसको साइकोसिस एवं साइकॉन्यूरोसिस के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है
• मानसिक बीमारी व्यक्ति का उपचार अस्पताल में संभव है।
• मानसिक बीमारी वाले व्यक्ति ठीक होने के बाद अपना स्वतंत्र रूप से जीवन यापन कर सकते हैं।
• मानसिक बीमारी का इलाज शुरुआती समय पर ही करा लेना चाहिए
• मानसिक बीमारी को दवाओं के द्वारा ठीक किया जा सकता है
• मानसिक बीमार व्यक्ति के लक्षण में फेजेज आते हैं किसी फेज में वह बिल्कुल अच्छा रहता है तो किसी फेस में गंभीर लक्षण देखे जाते हैं।
• मानसिक बीमारी वाले व्यक्ति का व्यक्तित्व असामान्य हो जाता है।
Comments
Post a Comment